• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विवि की निर्माणाधीन भवन का रूसा ने किया निरीक्षण

Sep 5, 2021
RUSA team inspects upcoming building of HCY University

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के नवनिर्माणाधीन भवन का आज राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन (रूसा) रायपुर की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ टीम ने निर्माणाधीन भवन की अधोसंरचना, उपयोग में लायी गयी निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता, नक्शे का पालन, विद्युत उपकरणों की फिटिंग, कक्ष तथा काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग शेड, आदि बिन्दुओं का लगभग 2 घंटे से अधिक अवधि तक सघन निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी.एल.देवांगन ने बताया कि रायपुर रूसा कार्यालय द्वारा गठित निरीक्षण टीम ने वित्त अधिकारी, एस.के चन्द्राकर, सहायक संचालक, वेणु गोपाल, रूसा इंचार्ज, श्रीमती हबलानी, दुर्ग संभाग के अपर संचालक, उच्च शिक्षा, डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी, अग्रणी महाविद्यालय, साइंस कॉलेज, दुर्ग के प्राचार्य, डॉ. आर.एन सिंह तथा बीआईटी दुर्ग के प्राचार्य, डॉ. एम. के गुप्ता शामिल थें।
विश्वविद्यालय द्वारा गठित मॉनिटरिंग टीम में शामिल कुलसचिव, डॉ. सी.एल.देवांगन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल तथा हिमांशु शेखर मंडावी ने भी रायपुर, रूसा कार्यालय की विशेषज्ञ टीम के साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर.पी.अग्रवाल, खेल संचालक, डॉ. एल.पी. वर्मा सहा. कुलसचिव, ए. आर. चौरे, भवन की वास्तुविद् स्वाति दीक्षित, लोक निर्माण विभाग के अभियंता, असीफ हसन तथा ठेकेदार श्री विनोद जैन जी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थें।
निरीक्षण टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय को आबंटित ग्रांट से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेजों का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा रूसा कैशबुक में की गई प्रत्येक एन्ट्री का भी बैंक की पासबुक से क्रमानुसार मिलान किये। निरीक्षण टीम ने विश्वविद्यालय द्वारा रूसा द्वारा प्रदत्त ग्रांट का नियमानुसार उपयोग किये जाने पर संकोच व्यक्त किया तथा भवन निर्माण हेतु प्रदान की जाने वाली अगली किस्त की राशि जारी किये जाने की अनुशंसा भी की।

Leave a Reply