• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य एजुकेशन कॅालेज में इकोफ्रेंडली गणेश कार्यशाला

Sep 13, 2021
Students excel in Ganesh Making

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य पर इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न वस्तुएँ और तरीकों से गणेश मूर्ति तैयार करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को ऑनलाईन सम्पन्न किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने विद्यार्थियों के कौशल की प्रशंसा की। बी.एड. के प्रथम स्थान पर चित्रलेखा और द्वितीय स्थान पर वैभव बोरेथ, तृतीय स्थान पर एन.कामेष्वरी देवी और संतावना पुरस्कार तनुका भट्टाचार्य रहे। इस मनमोहक प्रतियोगिता में सभी बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी विशेष कला का प्रदर्शन करने के लिए सहभागिता दी। इस कार्यक्रम की प्रभारी सहा. प्राध्यापक संतोषी चक्रवर्ती और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण प्रतिभागियों के कला की प्रशंसा की।

Leave a Reply