• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस की रासेयो को राष्ट्रपित पुरस्कार

Sep 27, 2021
NSS of SSTC bags President Award

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को वर्ष 2019-20 के लिए श्रेष्ठ इकाई एवं श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी का राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा दिया जाता है।एसएसटीसी की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस रघुवंशी ने बताया कि चयन चार स्तरों पर किया जाता है। प्रथम स्तर पर प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित चयन समिति नाम प्रस्तावित करती है। इसके बाद कुलपति की अध्यक्षता वाली समिति निर्णय लेती है। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा इसके बाद नाम छांटे जाते हैं जिनपर अंतिम मुहर केन्द्रीय टीम की लगती है। इसमें इकाई द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्य तथा उपलब्धियों का आकलन किया जाता है।
उन्होंने इस सम्मन का श्रेय स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत, चेयरमैन आईपी मिश्रा के आशीर्वाद तथा अध्यक्ष जया मिश्रा एवं निदेशक डॉ पीबी देशमुख के सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन को दिया है।

Leave a Reply