• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में बायोकेमिकल टेकनिक्स पर कार्यशाला

Sep 14, 2021
Workshop in Science College

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के रसायन शास्त्र एवं माइक्रोबायलॉजी विभाग द्वारा बायोकेमेस्ट्री एवं माइक्रोबायलॉजी के स्नातक अंतिम वर्ष के 40 उन्नत शिक्षार्थियों (एडवांस लर्नस) के लिए 14 सितम्बर से 22 सितम्बर तक वर्चुअल कोलाबोरेटिव वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के पहले दिन सर्वप्रथम आयोजक विभाग रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना ने कार्यशाला की सहयोगी संस्था कोडॉन बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड, नोयडा की प्रबंध संचालक डॉ. तृप्ति भटनागर कीे गौरवशाली शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव का परिचय दिया।
माइक्रोबायलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने कार्यशाला की आवश्यकता, विषय-वस्तु एवं संपूर्ण कार्यशाला में कराये जाने वाले प्रयोगों की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ तृप्ति भटनागर ने कार्यशाला संबंधित सामान्य निर्देशों एवं सावधानियों को समझाया। संस्था की प्रयोगशाला के वर्चुअल भ्रमण द्वारा उपलब्ध आवश्यक उपकरणों एवं उनके अनुप्रयोगों की जानकारी भी दी गयी। उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में डॉ सुनीता बी मैथ्यू ने प्रतिदिन होने वाले प्रायोगिक कार्यक्रमों की समय सारिणी से अवगत कराया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply