• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद के बच्चों ने सफलतापूर्वक पूरी की इंटर्नशिप

Sep 5, 2021
SSSSMV students complete Internship

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने धावालास एग्रीबिजनेस कन्सलटेन्स प्राइवेट लिमिटेड के ‘एग्री-प्रोजेक्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम’ में एक माह की इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस अवधि में उन्हें कृषि से जुड़े विभिन्न आयामों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इंटर्नशिप के सुचारू संचालन में धावलास कंसल्टेंट से सौरभ वर्मा (एचआर मैनेजर), डॉ डी. लक्ष्मी प्रसाद (एसोसियेट डायरेक्टर), संदीप राय (ट्रेनर), मुकेश वर्मा (ट्रेनर) का विषेश योगदन रहा।इंटर्नशिप प्रोग्राम हेतु टेस्ट एवं साक्षात्कार के पश्चात् छः विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिसमें आईशा खान (एमएससी -बायोटेक), बेदुराम वर्मा (बीएससी -बायोटेक), मनीषा वर्मा (बीएससी -बायोटेक), अनामिका (बीएससी -बायोटेक). योगप्रज्ञा (एमएससी-माईक्रोबायोलॉजी), बबीता कनोजीया (एमएससी-माइक्रोबायोलॉजी) ने इंटर्नशिप का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कृषि विभाग के प्रयोग में लाये जाने वाले कीटनाशकों के उपयोग, दुरुपयोग, लाभ-हानि आदि पर सर्वे, ग्रामीण क्षेत्रों में धावाला प्राईवेट लिमिटेड के निर्देशन में किया एवं प्लांट टीश्यू कल्चर की नई विधियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
समस्त चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते है जो भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायक है इसलिए महाविद्यायलय द्वारा समय-समय विद्यार्थियों के लिये ऐसे कार्यक्रम कराये जाते है।
इंटर्नशिप आयोजन में बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी शर्मा, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रजनी मुदलियार एवं माईक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए. बेग का विशेष योगदान रहा। समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर बधाई दी एवं उनके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply