• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पौनी पसारी योजना को अच्छा प्रतिसाद, हाट जैसा माहौल

Oct 14, 2021
Pauni Pasari Scheme gains momentum in Bhilai

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत पौनी पसारी योजना की शुरूआत हो चुकी है जहां पर हितग्राही अपना परंपरागत व्यवसाय कर रहे हैं। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने पसरा लगाने वाले व्यवसायियों से प्रतिदिन के विक्रय एवं प्राप्त आय पर चर्चा की। यह स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की भी अच्छी बिक्री हो रही है।वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड में चबूतरा, नाली निर्माण, प्रसाधन, पेवर ब्लॉक, शेड का निर्माण हो चुका है। टीन शेड के नीचे 15 चबूतरा बनाए गए हैं, टायलेट एवं पेयजल सहित सभी सुविधा उपलब्ध है।
बाजार में सिलाई-बुनाई, चटाई, बांस के उत्पाद, दोना पत्तल, मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां बनाना, फूलों का व्यवसाय, पूजन सामग्री, सुपा, सजावटी सामान, जैसे अन्य व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों, कारीगरों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अच्छा बाजार मिल रहा है।
पौनी पसारी परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, आने जाने वालों वाहनों के लिए पार्किंग, पानी निकासी के लिए नाली बनाने साथ ही स्वच्छता को बनाए रखने डस्टबीन आदि की सुविधा उपलब्ध है। इस योजना से छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा के अंतर्गत पौनी पसारी व्यवसाय को नव जीवन प्रदान करने में सहायता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता निकहत सबरीन एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply