• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

5 स्थानों पर खुलेंगी मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकानें

Oct 14, 2021
CM Cheap Medicine shop scheme

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अब उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी और यह सब संभव होगा मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के क्रियान्वयन से। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 500 से 800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भवन दुकान का चयन किया गया है। योजना का उद्देश्य जेनेरिक दवाइयों की बढ़ती हुई मांग, तथा इनका ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना कम कीमत पर मिलना है।निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के लिए आवश्यक दुकानों/भवन के निरीक्षण के लिए पहुंचे ताकि इन दुकान/भवन को सस्ती दवा दुकान योजना के लिए अतिशीघ्र तैयार किया जा सके। इसके लिए पावर हाउस प्रगति मार्केट, टी मार्केट, बैकुंठ धाम के समीप भवन, वैशाली नगर जोन कार्यालय परिसर स्थित भवन, नेहरू भवन सुपेला मार्केट के समीप स्थित भवन के तैयारियों का जायजा लिया गया।
जेनरिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना एक बेहतर माध्यम साबित होगा। यहां जेनेरिक दवाई के अलावा सर्जिकल आइटम की भी नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का भी विक्रय किया जा सकता है। इसके अलावा सामान्य आइटम जैसे रिंग गार्ड, बाम, आयोडेक्स, विक्स वेपराइजर, डेटॉल, इच गार्ड, वेपराइजर मशीन, सेनेटरी पैड, गर्भनिरोधक के अलावा अन्य ऐसे ही आइटम विक्रय किया जा सकता है। किसी भी स्थिति में ब्रांडेड दवाओं के विक्रय की अनुमति नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, उप अभियंता अरविंद शर्मा, श्वेता वर्मा एवं प्रकृति जगताप सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply