• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बेमेतरा के ग्राम रांका में मिली मां काली की प्राचीन प्रतिमा

Nov 8, 2021
Ancient Idol of Maa Kali unearthed at Ranka Bemetara

बेमेतरा। जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम रांका मे हॉल ही मे तालाब के पास मैदान मे खुदाई के दौरान निकली मां काली की मूर्ति को संरक्षित किया जायेगा। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर से आज ग्राम रांका के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर एवं एसपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि लोगों की आस्था का पूरा ध्यान रखा जायेगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसपी से पुरातत्व विभाग के मार्गदर्शन मे जहां से प्रतिमा प्राप्त हुई है उस स्थान पर उत्खनन कार्य कराये जाने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल मे सरपंच प्रतिनिधि संतोष टण्डन, पूर्व सरपंच चैतराम निषाद, वरिष्ठ नागरिक सदाराम निषाद, बलराम साहू, शांति लाल साहू, सनत कुमार निषाद एवं पंचायम सचिव रोहित बन्जारे उपस्थित थे।
पत्रिका ने खबर दी है कि ग्रामीणों की इच्छा मूर्ति को वहीं स्थापित करने की है। वे इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के बीच झड़प भी हुई थी। ग्रामीण यहां और उत्खनन की मांग कर रहे हैं ताकि यहां किसी मंदिर की उपस्थिति या अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं के बारे में भी पता लगाया जा सके।

Leave a Reply