• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वीवायटी साइंस कॉलेज द्वारा कंप्यूटर सुरक्षा पर व्याख्यान

Nov 30, 2021
Workshop on Computer Safety

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग द्वारा राष्ट्रीय कंप्यूटर सुरक्षा दिवस पर “कंप्यूटर सुरक्षा जागरूकता“ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रो. लतिका ताम्रकार, आईटी विभाग के द्वारा अतिथि वक्ता के स्वागत एवं परिचय से हुआ।

कार्यक्रम के वक्ता अजीत सिंह, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, संस्थापक ज्ञानम टेक (कम्प्यूटर नेटवर्क) आदर्श नगर, दुर्ग के द्वारा विद्यर्थियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में कंप्यूटर की सुरक्षा संबंधित विभिन्न विषयो जैसे साइबर सुरक्षा, व्यतिगत डाटा की सुरक्षा तथा साइबर क्राइम जैसे विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। छात्रों के विभिन्न शंकाओ का समाधान किया एवं सुरक्षा के उपायो को भी अवगत कराया।
कार्यक्रम के संचालन मे कप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दुर्गेश कुमार कोटांगले एवं प्रो दिलीप कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा चंद्राकर एवं अतिथि सिंह द्वारा किया गया तथा तकनीकि सहयोग ओम प्रकाश टेकाम, कश्यप राठौर एवं समीर कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन प्रो लतिका ताम्रकार द्वारा किया गया।

Leave a Reply