• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में संविधान पर क्विज प्रतियोगिता

Nov 29, 2021
Constitution Quiz in SSSSMV

भिलाई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित संविधान दिवस बनाने हेतु महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के द्वारा क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसे महाविद्यालय के सभी विभाग के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष अग्रेजी संयुक्ता पाढी़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थी भारतीय संविधान के बहु आयामों को जानने के लिए प्रेरित होंगे तथा संविधान के विषय में उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को 5 टीमों में विभाजित किया गया। पृथ्वी तथा टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा प्रणव साहू एवं टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्न भारतीय संविधान पर आधारित थे। क्वीज मास्टर विभागाध्यक्ष अंग्रेजी संयुक्ता पाढी रही। निर्णायक की भूमिका में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य दीपाली किंगरानी तथा सहायक प्राध्यापक गणित सुपर्णा भक्त रही।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता का संचार होगा। सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ.साथ अपने देश और उसके संविधान के बारे में नई जानकारी देश के संविधान के प्रति जागरूक होने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता प्रसंशनीय रही।

Leave a Reply