• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जिन्दगी के हर पहलू से जुड़ा हुआ है गणित – डॉ. पल्टा

Dec 31, 2021
Maths Day at Mahila Mahavidyalaya

दुर्ग। दैनिक जीवन में प्रातः उठने से लेकर रात्रि में सोने तक गणित का अनेक बार उपयोग होता है। चूंकि यह हमारी दिनचर्या में शामिल हो गया है इसलिए हमारा ध्यान नहीं जाता। गणित विषय को यदि रूचि लेकर अध्ययन किया जाये तो इसे कठिन समझने वालों को सरलता हो सकती है। ये उद्गार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने व्यक्त किये।
डॉ. पल्टा ने कहा कि आमतौर पर गणित विषय को कठिन समझा जाता है। जबकि एक बार इसके मूल तथ्य को हम पहचान ले तो यही विषय रोचक लगने लगता है। उन्होंने अनेक भारतीय गणितज्ञों की जीवन शैली से संबंधित उदाहरण देते हुए उपस्थित प्रतिभागियों से कड़ी मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने का अनुरोध किया।
भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजक, छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, रायपुर तथा नेशनल काउंसिल फार साइंस एण्ड टेक्नॉलाजी कम्यूनिकेशन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली थे।
कार्यक्रम का संचालन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने किया। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में अंर्तमहाविद्यालयीन क्विज स्पर्धा में शासकीय नेहरू पीजी महाविद्यालय, डोंगरगढ़ की टीम प्रथम, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई द्वितीय तथा शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा की टीम तृतीय रही। मैथेमेटीकल पजल प्रतियोगिता में भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की कुमारी श्वेता देशमुख तथा रेणुका पटेल की टीम प्रथम, शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा की टीम के विरेन्द्र वर्मा तथा रोशन दास द्वितीय रहें, तृतीय स्थान पर शासकीय वी.वाय.टी. पीजी कॉलेज, दुर्ग की कुमारी देविका देशमुख तथा कुमारी कविता वर्मा ने सफलता हासिल की। तात्कालिक विचार प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में सांई कॉलेज, सेक्टर 06 भिलाई की रिया कश्यप प्रथम भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की श्वेता देशमुख तथा साक्षी पटेल द्वितीय एवं शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की कुमारी प्ररेणा शर्मा तृतीय रही। पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में कल्याण महाविद्यालय भिलाई की मोनिका साहू प्रथम, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की कृतिका साहू द्वितीय एवं भिलाई नायर समाजम सेक्टर 08 की रहमत खान एवं कल्याण महाविद्यालय भिलाई के हिमांशु वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आरंभ में भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की प्राचार्या, डॉ. संध्या मदन मोहन, विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल तथा सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, एवं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई के प्रशासक, आर. के. शर्मा एवं मनप्रीत कौर ने अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया। अपने स्वागत भाषण में डॉ. संध्या मदन मोहन ने राष्ट्रीय गणित दिवस की महिमा प्रतिपादित करते हुए कविता प्रस्तुत की। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा निर्मित एवं गणित पर आधारित रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। रंगोली एवं पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने किया। इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता एवं प्रशासक आर. के. शर्मा भी उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में साइंस कॉलेज, दुर्ग की डॉ. प्राची सिंह, शासकीय महाविद्यालय, भिलाई-03 की डॉ. नीलम शर्मा तथा कल्याण कॉलेज, भिलाई के मयुरपुरी गोस्वामी उपस्थित थें। शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के सहायक प्राध्यापक डॉ. समीर दसपुत्रे ने दैनिक जीवन में गणित के अनुप्रयोग विषय पर आमंत्रित व्याख्यान दिया। समस्त विजेताओं को कुलपति, डॉ. पल्टा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम कं अंत में धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने किया। इस आयोजन में गणित विभाग की डॉ. आशारानी एवं अन्य प्राध्यापकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply