• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के तरणताल में हुई विवि की स्पर्धा

Dec 17, 2021
SSMV Swimming

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य स्वीमिंगपुल में अंतर्महाविद्यालयीन तैराकी (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन को किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह थीं। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ललित वर्मा संचालक क्रीड़ा विभाग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव मंच पर आसीन थे।

डॉ रक्षा सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे खिलाडी भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। उन्होंने कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।
प्रतियोगिता में शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, सुराना वाणिज्य कला महाविद्यालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, शास. महाविद्यालय बेमेतरा, शास. महाविद्यालय उतई, शास. दिग्गविजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शास. महाविद्यालय कवर्धा, सेंट थॉमस महाविद्यालय की (महिला/पुरूष) टीमें प्रतिभागी रही।
प्रतियोगिता में भाग लिये खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के तैराकी (महिला/पुरूष) टीम का चयन किया गया। अंर्तविश्वविद्यालयीन (महिला/पुरूष) तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के. लिए चयनित खिलाडी के. आई. एस. एस. विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में 22 से 26 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगे।
कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद शर्मा, परेश वर्मा, तामेश्वर धिधोरी एवं अन्य क्रीड़ाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेन्द्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply