• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय की एनएसएस ने लगाया बहुआयामी शिविर

Dec 27, 2021
SSMV NSS camp at Anda

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने ग्राम रिसामा (अंडा) में 7 दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया। प्रभात फेरी व नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं योग पर जागरूकता फैलाना, गुड टच-बैड टच, बैंकिंग योजनाएं एवं ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड पर व्याख्यानों का आयोजन किया गया।
17 से 23 दिसंबर 2021 तक एनएसएस इकाई 1 एवं इकाई 2 द्वारा प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम, भजन संध्या-व्यंजन प्रतियोगिता-निशुल्क चिकित्सा शिविर, उद्यमिता प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के औपचारिक उद्घाटन सरपंच श्रीमती गीता महानंद ने किया।
उद्घाटन सत्र में इकाई 1 एवं इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र शर्मा एवं शिल्पा कुलकर्णी ने सरपंच के समक्ष शिविर के उद्देश्यों को रखा। शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय से शिविर तक 28 किलोमीटर की दूरी महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह के नेतृत्व में चक्रवाहिनी क्लब के 22 सदस्यों ने साइकिल द्वारा तय कर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
इसी दिन डॉ सोनाली चक्रवर्ती द्वारा “गुड टच-बैड टच” पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया, जिससे शिविरार्थियों एवं ग्राम वासियों ने बहुत सराहा। शिविर के तीसरे दिन 19 दिसंबर को रासेयो जिला संगठक, जिला- बालोद डॉ लीना साहू द्वारा “रासेयो स्वयंसेवकों के लिए चरित्र का महत्त्व” विषय पर व्याख्यान दिया तथा श्रीमती निशा साहू एवं मंडली द्वारा भजन संध्या का रंगारंग आयोजन किया गया।
20 दिसंबर 2021 को पंजाब नेशनल बैंक के सुपरवाइजर अभिजीत घोष द्वारा ग्रामवासियों एवं शिविरार्थियों के लिए “बैंकिंग योजनाएं एवं ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड” पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही, संध्या काल में ग्रामीण महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
पांचवें दिन 21 दिसंबर को सभी ग्रामवासियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ग्राम वासियों का इलाज किया गया एवं दवाइयां भी बांटी गई। इसी दिन ओजस महिला समिति, भिलाई द्वारा ग्रामवासियों एवं शिविरार्थियों को गोबर के दिए तथा पेपर बैग बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। 22 दिसंबर 2021 को गांव के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा संध्याकाल में ग्रामवासियों के लिए शिविरार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा महाविद्यालय की निदेशक-प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, सरपंच गीता महानंद, एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में औपचारिक समापन सत्र के साथ शिविर का समापन हुआ।
शिविर के सफल आयोजन पर महाविद्यालय प्रबंधन ने इकाई 1 एवं इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास चंद्र शर्मा एवं श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी तथा सभी शिविरार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply