• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष राय इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक सीएमए में सफल

Feb 23, 2022
Santosh Rai Institute shines in CMA

भिलाई। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट की छात्रा अंजली देशमुख ने देश में 23वां स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सी.एम.ए. की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर परचम लहराया है। उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि इंस्टीट्यूट के साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, विशय विषेशज्ञों के सेमीनार, परीक्षा की तैयारी में काफी महत्वपूर्ण हैं।
सीएमए पूर्ण करने वाले बच्चों में अंजली देशमुख, ईशा छाजेड़, आकांक्षा चंदेल, दीपक कुमार यदु, प्रगति सिंह, अमृत श्रीवास्तव, पीयूश सांघवी, शुभम शुक्ला, सिद्धी टांक, साहेज चावला, पूजा पटेल, गौरव वर्मा, उज्जवल यादव, शिखा अग्रवाल है।
सीएमए ग्रुप थ्री उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में मंदीप कौर, रितेश सिंह, श्रीयांस जैन, इशिता ताम्रकार, उत्कर्ष चंद्राकार प्रमुख हैं। सीएमए इंटर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में जितेश प्रसाद, अंशिका जैन, जिशान बेनेट, पलक मोटलानी, जया नेमा, तृशा मेहता, मंदीप सिंह विरदी, पूजा मटानी, नागेश खुंटे, कंचन राय, आदर्श साहू, डेमन कुमार देवांगन, पूनम तिवारी, अफशान नाज, शिवांशु सोनी, जोगेश्वर नारंग, लोकेश जैन, सृष्टि सूर्यवंशी, जेसीन फिलिप, गुरजोत कौर, प्रज्ञा सराफ, निलेन्द्री पटेल, जतीन तरफदार, पूजा टोप्पे, गोल्डी कुमारी, अनुष्का पाठक, हर्षलता साहू, रोहन मिश्रा, अषिश वर्मा, राकेश वर्मा, रितुराज जयसवाल, प्रियांशु कुमार, लखी विश्वकर्मा, सुमांत टांक, सौरभ गुप्ता, शिबू मेन्ढे, स्नेहा चौबे, हिमांशु नायक, प्रियंका तिवारी, दिशा कारिया, सुभी जैन, साबेया फिरदौस, एश्वर्य गजेन्द्र, अनुराग पटेल, सौरभ साहू आदि प्रमुख हैं।
196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में आज 11वीं, 12वीं, सी.ए./ सी.एम.ए./ सी.एस. की कक्षाएं संचालित होती हैं। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र एैसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं।

Leave a Reply