• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लुएंस कालेज ने दो महाविद्यालयों के साथ किया एमओयू

Mar 31, 2022
Confluence College Signs MoU with two colleges

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन ने शास. दिग्विजय स्वशासी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय तथा शास. वीवायटी स्वशासी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इसका उद्देश्य शैक्षणिक और अकादमिक क्षेत्र में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का संस्थानिक भ्रमण, शैक्षणिक कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण तथा विकास संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करना है जिससे संबंधित महाविद्यालय अपने मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का सर्वात्तम उपयोग कर सके।
महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों के मध्य हुये एमओयू से महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टॉफ तथा विद्यार्थियों का कौशल विकास होगा एवं स्टॉफ संयुक्त रिसर्च और प्रोजेक्ट कार्य हेतु प्रेरित होंगे।
प्राचार्य डॉ. रचना पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालयों के मध्य एमओयू होने से स्टॉफ एवं विद्यार्थी सेमीनार, कॉन्फरेंस एवं वर्कशॉप संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कर सकते है तथा उच्च शिक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकते है इससे महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply