National runnerup Supriti to pose in Sangli Event

भिलाई की बेटी सुप्रीति महाराष्ट्र में करेगी शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन

भिलाई। 5 अप्रैल 2022 को सांगली महाराष्ट्र में वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई की बेटी सुप्रीति आचार्जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सुप्रीति राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं। यह भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात विदर्भ की टीमें भाग लेंगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग टीम से अशोक बेहरा, संतोष साहू, देवा, आसिफ, सत्येन्द्र मरावी, दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार, उमेश मोंगरे, पी.आनंद राव, रूपेन्द्र पटनायक, जलज शर्मा भाग लेंगे। टीम मैनेजर मधुर कुमार साहू, कोच नवीन कुमार एवं अंतर्राष्ट्रीय जज महेन्द्र कुमार टेकाम भी टीम के साथ रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं भिलाई के लिए गौरव की बात है कि, भिलाई की बेटी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता कुमारी सुप्रीति आचार्जी को विशेष आमंत्रण पर सांगली महाराष्ट्र में प्रतियोगिता के दौरान बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित कियाग या है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है। प्रतियोगिता से संबंधित समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिर्स एसोसिएशन के महासचिव एवं इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के आयोजन सचिव अरविंद सिंह ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *