• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में स्वास्थ्य दिवस पर बनाए मॉडल

Apr 8, 2022
Various competitions held at SSMV on Health Day

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान पर एमएससी सेकंड सेम की लालिमा कुंभकार, तनुजा दास, द्वितीय स्थान पर एमएससी सेकंड की जयंती कुशवाहा, रूपाली वर्मा, तृतीय स्थान पर एमएससी चतुर्थ सेम की स्मृति फिलिप, नंदिनी सिंह तथा एमएससी सेकंड सेम की मानसी बुट्टे, सिद्धि जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में विभागाध्यक्ष एवं उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा तथा जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया बजाज रहें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के सभी देशों में समान स्वास्थ्य सुविधाओं को फैलाने के लिए लोगों को जागरूक करना, और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना, उन विचारों पर काम करना और स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े मिथकों को दूर करना है।


प्रभारी प्राचार्य तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और जरूरत पड़ने पर अच्छे इलाज की सुविधा प्राप्त कर सके। महाविद्यालय की उप प्राचार्य तथा विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. अर्चना झा ने 2022 के विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ पर चर्चा की। इस कार्यक्रम मे डॉ. रचना चौधरी (विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान), डॉ. वंदना सिंह, प्रीति श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष गणित), डॉ. श्रद्धा मिश्रा, भुनेश्वरी नायक, निधि डोंगरे, रचना तिवारी तथा अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply