• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को ‘डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड’

Apr 30, 2022
SSMV Bags Green Champion Award

भिलाई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई को ‘डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। इन्हें यह पुरस्कार दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले लगभग 180 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के बीच प्रदान किया गया है।
इन्हें यह पुरस्कार कॉलेज परिसर एवं गोद ग्राम में स्वच्छता, प्रकाश उपकरणों की ऊर्जा दक्षता, वायु गुणवत्ता, में सुधार जल संरक्षण, में वृद्धि अपशिष्ट मैनेजमेंट, रीसाइक्लिंग मैनेजमेंट और पर्यावरण के अनुकूल खानपान को शामिल करने के प्रयासों में वृद्धि, हेतु कार्य योजना के तहत लागू करने के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर आदरणीय डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा प्रदान किया गया।
मार्च 2021 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई को “ए“ ग्रेड प्रदान किया गया है। छत्तीसगढ़ के प्राइवेट कालेजों में प्रथम प्राइवेट कालेज है जिसे “ए“ ग्रेड (3.10 सीजीपीए) प्रदान किया गया है।
जून 2021 में आयोजित जल संरक्षण संबंधी ऑनलाइन प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया।
जुलाई 2020 में आयोजित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई को “बेस्ट प्रैक्टिसेज” संबंधी ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा सत्र 2019-20 में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई, को दुर्ग जिले में तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, द्वारा दुर्ग जिला क्वालिटी सर्कल द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई द्वारा प्रस्तुत बेस्ट प्रैक्टिस को जिले के समस्त महाविद्यालयों द्वारा क्रियान्वित बेस्ट प्रैक्टिस में से क्वालिटी सर्कल द्वारा प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी.मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

Leave a Reply