• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अनुभूतिश्री ने महिला निगम कर्मियों को दिया इको फ्रेंडली सेनेटरी पेड

May 25, 2022
Anubhutishree distributes free sanitary pads to municipal workers

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज महिला कर्मचारियों के लिए अनुभूति श्री फाउंडेशन ने एक कदम महिला स्वास्थ्य की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष डिंपल कौर ने महिला कर्मचारियों को, विशेषकर माहवारी के दिनों में स्वच्छता की अहमियत बताई। उन्होंने सभी महिलाओं को इको फ्रेंडली सेनेटरी पैद का निःशुल्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि किशोरियों को अधिक रक्तस्त्राव होने पर डाक्टर का परामर्श लेना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद की सदस्य नेहा साहू, निगम की महिला अधिकारी/कर्मचारियों में नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, तुलसी वृंदा देवांगन, रीता चतुर्वेदी, रीता यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं। कार्यक्रम में महापौर परिषद की सदस्य नेहा साहू एवं महिला अधिकारी रीता चतुर्वेदी ने महिलाओं से उपयोग किए गए सेनेटरी पेड को कागज में रैप करके सुरक्षित स्थानों पर इसका डिस्पोज करने की सलाह दी।
अध्यक्ष डिम्पल ने बताया कि फाउंडेशन जरूरतमंदों को निःशुल्क सेनेटरी पेड वितरित कर संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है। पड़ोसी प्रदेश झारखंड और मध्यप्रदेश में भी फाउंडेशन इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। भिलाई निगम क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित शहीद पार्क में शाम 6.30 बजे वैश्विक माहवारी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।

Leave a Reply