• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज में दो दिवसीय पाइथन लैंग्वेज वर्कशॉप का आयोजन

May 26, 2022
Python workshop in MJ College

भिलाई। एमजे कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय पाइथन लैंग्वेज पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ. श्रीलेखा विरुलकर व प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वर्कशॉप का संचालन कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष पीएम अवंतिका ने किया।
मुख्य वक्ता बिटकोड के डायरेक्टर सुरेश राव और उनके सहयोगी सौरव जैन व प्री प्रशांत ने प्रथम दिवस पाइथन लैंग्वेज का इंस्टालेशन व बेसिक प्रोग्राम की जानकारी दी। द्वितीय दिवस छोटे-छोटे प्रोजेक्ट, क्यूआर कोड बनाना, स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना और क्विज बनाना सिखाया।
कम्प्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक गिरजा शंकर देवांगन एवं अलका साहू, गणित विभाग की रजनी कुमारी,कृतिका गीते, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल व सहायक प्राध्यापक काजोल दत्ता एवं स्नेहा चंद्राकर, तरन्नुम बानो व बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सलोनी बसु ने सहयोग किया। तकनीकी पक्ष में सेवक देवांगन द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply