• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बेमेतरा में केला तना उत्पादों से महिला समिति ने कमाई किया प्रारंभ

May 18, 2022
Banana fibre products gaining market

बेमेतरा। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा के तकनीकि सहयोग से ग्राम गौठान -राखी जोवा, विकासखंड-साजा में उन्नति केला तना रेशा उत्पादन समिति की महिलाओं द्वारा केला तना से केला तना रेशा, केला तना जल एवं केला तना पल्प उत्पादन कार्य किया जा रहा है। केला तना रेशा, केला तना जल एवं केला तना पल्प उत्पादन कार्य जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ किया गया।

महिला समिति दवारा अप्रैल तक डेढ़ टन केला तना रेशा का निष्कासन कर एक टन रेशा गुजरात की नेट्लूप कंपनी को विक्रय कर रूपए डेढ़ लाख साथ ही साथ केला जल व केला पल्प का विक्रय कर 1.25 लाख एवं 500 किलोग्राम केला तना रेशा से हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पाद निर्माण कार्य किया जा रहा है। महिला समिति को केला तना रेशा से हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पाद निर्माण पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। गुजरात की कंपनी नेट्लूप दवारा प्रति माह एक टन केला तना रेशा क्रय महिला समिति से किये जाने का करार किया जा रहा है।

Leave a Reply