• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्वविद्यालय की टीम कर रही बीएड महाविद्यालयों का सघन निरीक्षण

May 25, 2022
Merit Felicitation on 5th December

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय टीम विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न बीएड तथा एमएड महाविद्यालयों में वर्तमान में जारी प्रायोगिक परीक्षाओं का सघन निरीक्षण कर रही है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने इस कड़ी में प्रिज्म शिक्षा महाविद्यालय, महकाखुर्द का स्वयं भौतिक रूप से निरीक्षण किया। डाॅ. पल्टा अगामी दिनों में भी अन्य शिक्षा महाविद्यालयों का निरीक्षण करेंगी। डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार बीएड महाविद्यालयों के प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण हेतु पृथक-पृथक दो टीमों को दायित्व सौंपा गया है। इनमें प्रथम टीम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ.़ प्रशांत श्रीवास्तव तथा एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर.पी अग्रवाल शामिल हैं। द्वितीय टीम में विश्वविद्यालय के खेल संचालक, डाॅ. एल. पी. वर्मा तथा शासकीय महाविद्यालय, जामगांव आर के क्रीडा अधिकारी, डाॅ. नरेश दीवान शामिल हैं।
इन दोनों टीमों द्वारा पृथक-पृथक रूप से निरीक्षण किये गये महाविद्यालयों में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई, मनसा काॅलेज भिलाई, बीएम काॅलेज कोलिहापुरी, बद्रीनाथ खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, दुर्ग, आर्यवर्त काॅलेज, भिलाई, सेंट थाॅमस काॅलेज, भिलाई, भिलाई मैत्री महाविद्यालय, रिसाली, कल्याण शिक्षा महाविद्यालय अहेरी, श्री सांई शिक्षा महाविद्यालय, जामुल, सांदिपनी अकादमी अछोटी तथा राजनांदगांव जिले के श्रीराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन राजनांदगांव, सोमनी महाविद्यालय, सोमनी, काॅनफ्लूएंेस काॅलेज, राजनांदगांव, संस्कार सिटी काॅलेज आॅफ एजुकेशन राजनांदगांव शामिल है।
इस बीच विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिदिन जारी किये जा रहे वार्षिक प्राइवेट परीक्षा परीणामों में 20 परीक्षा परिणाम अब तक घोषित किये जा चुके हैं। आज जारी परीक्षा परिणाम में एमएससी पूर्व गणित के परीक्षा परिणाम में शामिल 615 परीक्षार्थियों में से 567 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं, इस प्रकार परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत् रहा। कुल 46 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम रोके गये हैं।

Leave a Reply