• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय आदर्श महाविद्यालय में बी.कॉम, बीसीए, बीएससी इसी सत्र से

Jun 30, 2022
Environment exams to be objective

दुर्ग। शासकीय आदर्श महाविद्यालय दुर्ग में सत्र 2022-23 से बीसीए, बी.कॉम+कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा बीएससी गणित एवं बायो पाठ्यक्रम प्रारंभ हो गया है। विद्यार्थी इन सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार नये पाठ्यक्रमों की अनुमति उच्चशिक्षा विभाग, छ.ग. शासन से प्राप्त होने के उपरांत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्धता की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। विद्यार्थी सत्र 2022-23 से बीसीए-प्रथम वर्ष, बी.काॅम, प्रथम वर्ष (कम्प्यूटर एप्लीकेषन) बीएससी प्रथम वर्ष (गणित समूह) एवं बीएससी प्रथम वर्ष (बायो समूह) में प्रवेश हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से शासकीय आदर्श महाविद्यालय, दुर्ग में उपरोक्त पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु अंतिम प्रावीण्य सूची तथा प्रवेश प्रक्रिया शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भौतिक शास्त्र विभाग में होगी।

Leave a Reply