• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शहीदों को नमन करना, हमारा परम कर्तव्य – संजय अग्रवाल

Jul 29, 2022
Kargil Vijay Diwas at Confluence

राजनादगांव। कॉन्फ्लुएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी विभाग द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण के मूल उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए शहीदों को नमन एवं स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी प्रोफ़ेसर विजय मानिकपुरी ने कहा कि 26 जुलाई को सेना ने अपने पराक्रम के दम पर करगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों से मुक्त कराया।देश के लिए 500 से अधिक जवान शहीद हो गए लेकिन सुरवीरों ने विजय गाथा लिखी और कारगिल के चोटियों पर तिरंगा लहरा कर देश के आत्मसम्मान को ऊंचा उठायाl
महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप जलाकर नमन किया एवं कहा कि 23 वर्ष हो चुके ऑपरेशन विजय स्मरण इसलिए कि वह हमें हमारी लगन, सहनशीलता और कर्मठता का परिचय देता है क्योंकि युद्ध 3 मई से 26 जुलाई पूरे 2 माह तक चली और विजय पताका लहराया।
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने शहीदों को स्मरण करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता और भारत को विजय दिलाया जिसे हम विजय दिवस के रुप में मनाते हैं जो हमारे सैनिकों के अदम साहस को दर्शाता है और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम भारत देश के निवासी हैं । महाविद्यालय में रीमा साहू छात्रा ने श्रद्धांजलि हेतु नमन गीत गाया तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शहीद स्तंभ एवं शहीदों की चित्र रंगोली द्वारा उकेरा तथा सभी ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया,और श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष शिक्षा, मंजू लता साहू आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी राधेलाल देवांगन, गौतमा रामटेके, धनंजय साहू, कु.नफीसा बानो, इरफान कुरैशी एवं बी. एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नमन श्रद्धांजलि दिया गयाl

Leave a Reply