• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अरपा महाआरती के अलौकिक दृश्य से अभिभूत हुआ छत्तीसगढ़

Sep 28, 2022
Maha-arti of Arpa River in Bilaspur

बिलासपुर. नवरात्रि पर्व के पहले दिन बिलासपुर में रिवर व्यू रोड में अरपा नदी के तट पर हजारों दिये जलाकर अरपा नदी के संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर अरपा नदी की महाआरती भी की गई. इससे अरपा तट जगमग हो उठा. इस महाआरती का ड्रोन वीडियो Drone Video भी सामने आया है, जिसमे अरपा नदी और शहर की सुंदरता देखते ही बन रही है. अरपा अर्पण महाभियान समिति की ओर से अरपा नदी को संरक्षित करने के लिए जनआंदोलन चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत अरपा नदी को स्वच्छ रखने के साथ ही अरपा नदी के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है. पिछले साल से नवरात्र पर्व के पहले दिन अरपा मैया की महाआरती की जा रही है. अरपा अर्पण महा अभियान समिति के संयोजक श्याममोहन दुबे ने बताया कि करीब 37 मिनट तक बिना रुके श्रद्धालुओं ने अरपा मैया की महाआरती की. देर शाम हुई बारिश के बाद भी भक्तिमय वातावरण में अरपा मैया के जयकारे गूंजते रहे.

Leave a Reply