• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ में 81 हजार करोड़ की 27 हजार किलोमीटर सड़कें गायब

Sep 29, 2022
27.2k kms roads missing in Chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ की 27 हजार 200 किलोमीटर सड़कें गायब हो गई हैं. इन सड़कों को बनाने पर पूर्व की भाजपा सरकार ने 81 हजार 600 करोड़ रुपए खर्च किये थे. कांग्रेस का आरोप है कि इन सड़कों को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कागज पर बनवाया था. कांग्रेस ने यह आरोप तब लगाया जब पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में 60 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई थीं. कांग्रेस ने पलटवार किया कि प्रदेश में केवल 32 हजार 800 किलोमीटर सड़कें हैं. बाकी सड़कें कागज पर ही बनी होंगी.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में ठीक एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. 15 साल सत्ता में रहकर अपदस्थ हुई भाजपा के लिए यह करो या मरो की स्थिति है. पार्टी लगातार प्रदेश सरकार पर हमले कर रही है. इस बार मुद्दा सड़कों का है. भाजपा का आरोप है कि भूपेश सरकार केवल पाटन की सड़कों का ही विकास करने में लगी है. दूरस्थ वनांचलों पर बहुत कम खर्च किया जा रहा है. कुछ दिन पहले राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे खराब सड़कों की रिपोर्टिंग करती नजर आई थीं. अब आंकड़ों में बातें होने लगी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 15 साल के भाजपा शासन में 60 हजार किमी सड़कें बनाई गईं. कांग्रेस के प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया कि प्रदेश में कुल 32800 किमी सड़कें है. 60 हजार किमी के लिहाज से 27,200 किमी सड़कें गायब हैं. इसका मतलब है कि 81,600 करोड़ का घपला हुआ है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में 27 हजार 200 किमी सड़कें कागज पर बनी हैं.

Display pic courtesy Republic World

Leave a Reply