• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बढ़ी श्रमिकों की मजदूरी, एक अक्टूबर से मिलेगा बढ़े हुए दर का लाभ

Sep 30, 2022
Wages hiked in Chhattisgarh

रायपुर. राज्य सरकार के श्रमायुक्त ने राज्य के विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए 1 अक्टूबर 2022 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता निर्धारित किया है. अब अकुशल मजदूर को 393 रुपए दिहाड़ी मिलेगी. श्रमायुक्त ने लेबर ब्यूरो शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक के अनुसार जनवरी 2022 से जून 2022 के मध्य हुई वृद्धि के आधार पर भत्ता बढ़ाया है. औद्योगिक श्रमिकों के महंगाई भत्ते में प्रतिमाह 160 रुपए और कृषि श्रमिकों के महंगाई भत्ते में प्रतिमाह 150 रुपए की वृद्धि की गई है. अकुशल श्रमिकों को निर्धारित जोन-अ में प्रतिदिन मजदूरी 393 रुपए, ब-जोन में 383 रुपए और स-जोन के लिए 373 रुपए मजदूरी प्रतिदिन मजदूरी देय होगी. अर्द्धकुशल श्रमिकों को जोन-अ के लिए 418 रुपए, जोन-ब के लिए 408 और जोन-स के लिए 398 रुपए प्रतिदिन मजदूरी देय होगी. कुशल श्रमिकों को जोन-अ के लिए 448 रुपए, ब-जोन के लिए 438 और जोन-स के लिए 428 रुपए प्रतिदिन कुल मजदूरी मिलेगी. इसी तरह से उच्च कुशल श्रमिकों को अब जोन-अ के लिए 478 रुपए, जोन-ब के लिए 468 रूपए और जोन-स के लिए 458 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी.
कृषि श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन दरों के अनुसार अकुशल कृषि श्रमिको के लिए 273 रूपए प्रतिदिन मजदूरी निर्धारित की गई है.

Display pic credit Jansatta

Leave a Reply