• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मोहनलाल जैन कॉलेज में रासेयो स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Sep 30, 2022
ML Jain Govt. College Khursipar

भिलाई. मोहनलाल जैन शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्थापना दिवस पर महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान एवं दुर्लभ सिक्कों, नोट्स एवं कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अल्पना देशपांडे की इस प्रदर्शनी के मदर टेरेसा, इंदिरा गाँधी, सानिया मिर्ज़ा, ऐश्वर्या राय, आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुडी महिलाओं के जन्मतिथि के अंकों से मिलते अंकवाले करेंसी का विशाल संग्रहितथा. पेंसिल के लीड पर बनी पनिहारिन तथा चॉक के छोटे टुकड़े पर बनी बारीक कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई.
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अलका शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में 100 स्वयं सेवकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। स्वयं-सेवकों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
महाविद्यालय की आईक्यूएसी समन्वयक डॉ सुनीता मिश्रा ने डॉ अल्पना देशपांडे का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. डॉ देशपांडे ने अपने व्याख्यान में बताया कि विद्यार्थी कैसे अपने हुनर से प्रसिद्ध और सशक्त बन सकते हैं। इसलिए किसी भी कार्य को छोटा न समझते हुए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है.
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ रंजना शर्मा, डॉ विनोद साहू, डॉ अनीता मेश्राम, डॉ निभा ठाकुर, राजेश्वरी वर्मा, सोमलता, रोली यादव तथा सभी अतिथि प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए.

Leave a Reply