• Wed. Dec 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देवसंस्कृति कालेज को हराकर गर्ल्स कालेज ने जीता सेक्टर स्तरीय बास्केटबाल

Oct 22, 2022
Girls college beats DSCET to win Basketball

दुर्ग. शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा सेक्टर स्तरीय महिला बाॅस्केट बाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं देव संस्कृति महाविद्यालय खपरी के मध्य खेला गया. शासकीय कन्या महाविद्यालय अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये 63-38 से विजयी रहा.
विजेता शासकीय कन्यामहाविद्यालय की टीम इस प्रकार थी रिया वर्मा-कप्तान, निशा नेताम, पूनम नायक, विद्या वर्मा, रागिनी झा, शशि जैन, अमिषा गिरी, खुशबू असोड़िया, हीना कौसर, जसदीप कौर रंधावा, रितिका निषाद, अर्चना निषाद टीम मैनेजर जागृत ठाकुर, कोच डाॅ. ऋतु दुबे थी. वहीं उपविजेता टीम में रूकसार, डीअनुशा, ज्योति प्रजापति, पी. दिव्या, हिम शिखा थे. मैनेजर आफरीन थी. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डाॅ. अल्का दुग्ल, अमरीक सिंह, कैलाश वर्मा, अर्चना षडंगी एवं चयनकर्ता प्रमोद तिवारी उपस्थित थे. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी, क्रीड़ा समिति की संयोजक डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े, जागृत ठाकुर ने टीम को शुभकामनाएँ दी. प्रतियोगिता के निर्णायक थे किरण पाल सिंह, विनय जनबन्धु, कुणल राव, मिथलेश सिंह ठाकुर, मोहन निषाद थे. प्रतियोगिता के संचालन में बल्ला वैष्णव, विजय चन्द्रकार एवं विमल यादव ने सहयोग किया.

Leave a Reply