खपरी, दुर्ग. देवसंस्कृति कालेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी की बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं रुखसार अली (साहिबा), ज्योति प्रजापति (नेहा), डी अनुशा ने खेल के क्षेत्र में 72वीं जूनियर नेशनल वेस्ट जोन बास्केटबाल चैम्पियनशिप भीलवाड़ा राजस्थान में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया.
महाविद्यालय क्रीड़ा विभाग की प्रभारी आफरीन ने बताया कि छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किया जिसमें महाविद्यालय परिवार का भी निरंतर सहयोग मिला. महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा ने छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही महाविद्यालय की तरफ से खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग देने की भी घोषणा की.