• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में रक्तदान जागरूकता, यह मानवता एवं दृढ़ता का प्रयास

Nov 30, 2022
Blood Donation Camp in Science College Durg

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में 28 नवम्बर को शहीद वीरनारायण सभागार में यूथ रेडक्रास, रेड रिबन क्लब, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं दुर्ग जिला चिकित्सालय एवं ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्त जांच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज आड़ित्य, नव दृष्टि फाउंडेशन थे. उद्घाटन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनुपमा अस्थाना द्वारा किया गया.
श्री आडित्य ने युवाओं को प्रेरित करते हुए ब्लड डोनेशन एवं उसका महत्व बताया. उन्होंने कहा कि डोनर का वजन 45 किग्रा एवं हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक होना चाहिए. प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनुपमा अस्थाना ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उक्त शिविर को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया. दुर्ग जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डाॅ. पी.के. अग्रवाल एवं उनकी मेडिकल टीम ने छात्र-छात्राओं का रक्त जांच एवं रक्तदान में अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया.
रक्तदान कार्यक्रम में रेडरिबन नोडल अधिकारी डाॅ. तरलोचन कौर, एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. प्रशांत दुबे, एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. मीना मान, प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान, डाॅ. अंशुमाला चन्दनगर, एमएसडब्ल्यू से डाॅ. निशा गोस्वामी एवं तीनों विंग्स के स्वयं सेवकों के सहयोग से शिविर में निर्धारित लक्ष्य से अधिक 74 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक को सौंपा गया. डाॅ. मीना मान, डाॅ. निशा गोस्वामी, विपुल हरमुख एवं आंेकार साहू द्वारा रक्तदान किया गया. मुकेष दिल्लीवार, प्रिशिता ताम्रकार, निखिल, आलोक, ओम प्रकाश, वंदना, प्रगति, मिनाक्षी, पारस एवं अन्य स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. रक्तदाताओं को रक्त दान देने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, आईक्यूएसी संयोजक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने सभी को उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी. महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. आर.के. चौबे, डाॅ. शिखा अग्रवाल, डाॅ. अनिल मिश्रा, डाॅ. सोमाली गुप्ता, डाॅ. सुचित्रा गुप्ता, डाॅ. आर.एस. सिंह, डाॅ. सतीष सेन एवं अन्य प्राध्यापकों ने भी बधाई दी.

Leave a Reply