• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के खपरी रासेयो विशेष शिविर का समापन

Dec 30, 2022
NSS Camp by SSMV Bhilai

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 एवं 2 के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 से 28 दिसंबर तक ग्राम खपरी में किया गया. इस शिविर का उद्देश्य ”ग्रामीण विकास के लिए युवा“ था जिसमें इस वर्ष दलों का नामकरण पंजाब प्रांत की पांच नदियों- रावि, झेलम, चिनाब, व्यास और सतलुज के नाम पर रखा गया. विशेष शिविर में 89 स्वयं सेवकों ने भाग लिया जिन्होंने प्रतिदिन प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, पीटी के साथ योगा-एरोबिक्स का अभ्यास किया.
इसके बाद स्वल्पाहार एवं परियोजना कार्य के पश्चात प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा सत्र में अलग-अलग विषयों पर आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए. 23 दिसंबर के व्याख्यान के मुख्य अतिथि डॉ. आशीष कुमार सोनी, शिशु चिकित्सक- मेकाहारा (व्याख्यान-”नवजात शिशु की देखभाल व सामान्य सलाह“) एवं गौरी गुहा चक्रवर्ती, अधिवक्ता दुर्ग न्यायालय (व्याख्यान-”पॉक्सो एक्ट एवं महिलाओं के सामान्य अधिकार“), 24 दिसंबर को ओजस समाज सेवा समिति, भिलाई की अध्यक्ष ललिता सिंह, सदस्य चंदनाराव व सुषमा सिंह (उद्यमिता प्रशिक्षण-”पैनकेक व कप केक का कम से कम लागत में निर्माण”) और डॉ. अनुपमा भांेसले, सहायक प्राध्यापक-कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय (व्याख्यान-”जीवन को सेहतमंद कैसे बनाए“), 25 दिसंबर को अभिजीत घोष, विशेष अधिकारी-आॅपरेशन्स, पंजाब नेशनल बैंक-नेहरु नगर (व्याख्यान-”साइबर क्राइम एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं तथा बैंक ग्राहक के अधिकार”) रहें. 26 दिसंबर को राजकिशोर पटेल (सहा. प्राध्यापक, इतिहास) के मार्गदर्शन में लोक-खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु ग्रामीण बच्चों के लिए खेल-कूद का आयोजन किया गया, जिसमें 50 मी. रेस व 100 मी. दौड़, भौंरा, फुगड़ी तथा कुर्सी-दौड़ सहित कुल 5 विधाएँ रखी गयीं, इनमें लगभग 48 ग्रामीण बच्चे शामिल हुए. साथ ही, शाम को ग्रामीण महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 21 महिलाएं शामिल हुई जिसमे उनके द्वारा चावल का चीला, मीठा चौसेला, बिजौरी, गुलगुला, भजिया, सिंघाड़े का हलवा, खट्टा भाजी इत्यादि व्यंजन बनाकर लाया गया. इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इकाई-1 के कार्यक्रमअधिकार विकास चंद्र शर्मा एवं इकाई- 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी ने निभायी. 27 दिसंबर को श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं जनरल मेडिसीन विशेषज्ञों द्वारा लगभग 95 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया. प्रतिदिन नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति विभिन्न विषयों जैसे वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कोरोना वायरस से सतर्कता आदि पर थी. इसी दिन शाम को समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, विशेष अतिथि डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. व्ही. के. सिंह, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, सीमा द्विवेदी, एवं राजकिशोर पटेल उपस्थित थे. इस अवसर पर ग्राम खपरी के 11 निःशक्तजनों को महाविद्यालय द्वारा कंबल का निःशुल्क वितरण भी किया गया, साथ ही कैंप में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए गए.
समापन समारोह में मंच संचालन इकाई-1 के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र शर्मा ने की. जहां 7 दिनों के कैंप की उपलब्धियों के विषय में इकाई-2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी ने अवगत कराया एवं धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता राजकिशोर पटेल ने पूरी की. पुरस्कार वितरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं ग्रामीण बच्चों द्वारा नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया. समापन समारोह की समाप्ति के बाद अंत में कैंप फायर भी आयोजित हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य इन सात दिनों मे हुए किसी भी प्रकार का द्वेषभाव, घृणा या नकारात्मक चीजों का आग में अर्पणकर एक नए सवेरे का आगाज करना होता है.

Leave a Reply