भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई में माधवा गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय गणित विभाग पुणे, होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन मुंबई एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था. परीक्षा नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स के द्वारा आयोजित की गई थी प्रश्न. प्रश्न पत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया था.
छात्रों ने उत्साहजनक रूप से परीक्षा में भाग लिया. उक्त परीक्षा हेतु स्नातक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था. इस अवसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं अकादमिक डीन डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के आयोजन महाविद्यालय के विभिन्न विधायक विभागों द्वारा समय-समय पर किया जाता है छात्रों के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है. इस परीक्षा में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट माधवा द्वारा प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर महाविद्यालय की गणित की श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव श्रीमती उषा साव एवं श्रीमती प्रिया प्रजापति उपस्थित थे.
शंकराचार्य महाविद्यालय में माधवा गणित प्रतियोगिता का आयोजन
