• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गणतंत्र दिवस पर फौजी भाई ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

Jan 28, 2023
Shirke motivates students to aim for army

दुर्ग. आनंद विहार कालोनी बोरसी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व सैनिक लक्ष्मीकांत शिरके ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन, स्वच्छता के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बच्चों से कहा कि सैनिक देश का सर्वोत्तम सेवक होता है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि सेना में अगर जाना हो तो शिक्षा, भोजन और फिटनेस पर बराबर का फोकस रखना होगा.
बच्चों को भगवतगीता का अध्ययन करने एवं उससे प्रेरणा लेने की सीख देते हुए श्री शिरके ने अपने सैनिक जीवन के कुछ प्रसंगों को भी साझा किया. एक हादसे में अपना एक हाथ और एक पांव गंवा बैठे श्री शिरके ने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज उनके नाम लंबी ड्राइविंग करने का विश्व रिकार्ड है.
इस अवसर पर इंदु माहुरकर, शिप्रा, भावना, विनीता मेश्राम, रीता साहू, श्रीमती सिंह, श्रीमती राव, माधुरी, संगीता, श्री पटेल, श्री चंद्रवंशी, महेश आदि सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का कुशल संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया.

Leave a Reply