• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग को बेस्ट डिपार्टमेन्ट अवॉर्ड

Jan 31, 2023
Dept of BioTech in SSSSMV bags best department award

भिलाई। माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी, भारत द्वारा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग को बेस्ट डिपार्टमेन्ट का अवॉर्ड प्राप्त हुआ. विभागाध्यक्ष डॉ शमा अफरोज़ बेग ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये नामांकन मंगाया गया था जिसमें विभाग का विभिन्न दिये गये मापदंडों में परीक्षण किया गया. जैसे-फैकल्टी प्रोफाइल, फैकल्टी की पांच साल की उपलब्धियं, वर्कशॉप-सेमीनार का आयोजन, रिसर्च पेपर का प्रकाशन, छात्रों का प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय में छात्रों की प्रावीण्य सूची में स्थान आदि के अंतर्गत मूल्यांकन किया गया.
छत्तीसगढ़ राज्य के माइक्रोबायोलॉजी के को-आर्डिनेटर डॉ- ए-के- श्रीवास्तव ने महाविद्यालय को बधाई दी एवं निरंतर आगे बढ़ने के होने के लिये प्रेरित किया. श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन श्री आई-पी- मिश्रा ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी. महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ-दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ- हंसा शुक्ला ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ राज्य से महाविद्यालय से सुक्ष्मजीव विज्ञान को बेस्ट डिपार्टमेंट अवॉर्ड दिया गया. यह प्राध्यापकों के दूरदर्शी कार्य का परिणाम है तथा प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों के लगन एवं मेहनत ने सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग को छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ विभाग के रूप में पहचान दिलायी है. विभाग की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply