भिलाई। रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में महाभोग का वितरण किया गया. अस्पताल के सभी स्टाफ, भर्ती रोगी एवं उनके परिजनों ने इसका लाभ लिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी उपस्थितजनों को रामनवमी की बधाई दी गई एवं रोगियों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई.
अस्पताल के निदेशकों का मानना है कि अस्पताल में आने वाले अधिकांश लोग कष्ट में होते हैं और नाना प्रकार की परेशानियों का सामना कर रहे होते हैं. ऐसे में वे चाहकर भी वे तीज त्यौहारों का आनंद नहीं ले पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में ही पूजन एवं प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया ताकि लोग प्रसाद ग्रहण कर सकें. बड़ी संख्या में लोगों ने अपरान्ह से शाम तक प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में अस्पताल का प्रबंधकीय स्टाफ, चिकित्सकगण एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
रामनवमी पर हाइटेक हॉस्पिटल में महाभोग का वितरण
