• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में विश्व जल दिवस मनाया गया

Mar 25, 2023
Water Day observed in Girls College Durg

दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के एक्वा क्लब द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हमें जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पानी की जांच भी कराते रहें। विज्ञान की छात्राओं को सैम्पल टेस्टिंग भी अपनी प्रयोगशाला में कराना चाहिए। एक्वा क्लब प्रभारी विभागाध्यक्ष, रसायनशास्त्र डाॅ0 सुनीता गुप्ता ने इस दिवस के महत्व का बताते हुए कहा कि विश्व स्तर पर जल संरक्षण पर कार्य हो रहे हैं, इस वर्ष की थीम ‘‘परिवर्तन में तेजी’’ (Accelariting change to solve the water and solution crises) रखी गई है। महाविद्यालय के एक्वा क्लब द्वारा वर्ष भर इस पर जागरूकता पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की रसायनशास्त्र विभाग की छात्रा राधिका देवांगन ने जल संरक्षण के तरीकों पर प्रकाश डाला। प्राणीशास्त्र विभाग की छात्रा एलीशा ने गर्मी में पशु-पक्षियों के लिये पानी के झकोरे रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डाॅ सुनीता गुप्ता ने किया।

Leave a Reply