Namrata of Girls College awarded PhD

गर्ल्स काॅलेज की नम्रता देवांगन को गृहविज्ञान में पीएचडी

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृहविज्ञान की नम्रता देवांगन को पी.एचडी. की उपाधी प्रदान की गई है. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उनके “Moderating effect of personality demonstration the association between occupational information seeding behavior and career maturity” पर किए गए शोध कार्य पर पी.एचडी. उपाधि प्रदान की गयी है।
महाविद्यालय की गृहविज्ञान की प्राध्यापक डाॅ. रेशमा लाकेश के निर्देशन में किए गए शोध में पोषण संबंधी विभिन्न प्रभावों का अध्ययन किया गया है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. डी.सी.अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डाॅ. अमिता सहगल, डाॅ. मीनाक्षी अग्रवाल ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *