श्री शंकराचार्य के इको क्लब ‘पल्लवन’ ने भी लगाया एक पेड़ मां के नाम
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के इको क्लब एवं एनएसएस के द्वारा राज्य के महा वृक्षारोपण “अभियान” चलो बनाबो हरियर छत्तीसगढ़ में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए ग्राम खम्हरिया में वृक्षारोपण किया गया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्राचार्य, डीन, सभी प्राध्यापकों के अलावा विद्यार्थियों एवं रासेयो स्वयंसेवियों ने भी पौधे रोपे.
महाविद्यालय द्वारा विभिन्न फलदार तथा छायादार जैसे कटहल ,जामुन, बादाम, गुलमोहर बरगद, अर्जुन, करंज आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक उपाय के रूप में हर भारतीय को एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है.
इस अभियान को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि भारत एक सतत और समावेशी विकास मॉडल का अनुसरण कर रहा है यह अभियान के तहत पारिस्थितिकी तंत्र एवं प्रकृति को मजबूती प्रदान करेगी।
महाविद्यालय के डीन अकादमीक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शहरीकरण के इस दौर में पर्यावरण को सबल बनाने की यह सराहनीय पहल है।
इस अभियान में महाविद्यालय के इको क्लब तथा एन .एस. एस के प्रभारी तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. सोनिया बजाज, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. शिल्पा कुलकर्णी, वर्षा यादव, पिकेश ठाकुर तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता प्रदान की।