भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज कहा कि जन्मदिन या किसी भी मौके पर वो ऐसा उपहार प्राप्त करना पसंद करेंगे जो जरूरतमंदों के काम आ सके. 4-5 सौ रुपए के गुलदस्ते पर पैसे बर्बाद न कर यदि लोग उन्हें रेनकोट, छाता, व्हीलचेयर जैसे उपहार दें तो इसे वो आगे जरूरतमंदों तक पहुंचा पाएंगे. श्री सेन एमजे कालेज में आयोजित अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
रिकेश ने कहा कि 21 साल की उम्र में देश का सबसे कम उम्र का पार्षद चुने जाने से प्रारंभ हुआ उनका राजनीतिक सफर सेवा और नवोन्मेष से जुड़ा रहा है. उनकी सबसे बड़ी चिन्ता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. विधायक चुने जाने के बाद के पहले छह महीने में उन्होंने दो रोजगार मेलों का आयोजन किया. पर उपस्थिति ने उन्हें निराश किया. वे चाहेंगे कि युवा सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के प्रयास करें.
नशाखोरी और अय्याशी के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने बताया कि विधायक के रूप में उन्होंने सबसे पहले नशे के सौदागरों और ओयो होटलों के खिलाफ मोर्चा खोला. इसके चलते जनता का खूब आशीर्वाद भी मिला. उन्होंने युवाओं को अपने करियर के प्रति फोकस्ड रहने की समझाइश दी.
एमजे प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अनेक स्कूल कालेजों में उनका जाना हुआ है. पर जैसे अनुशासन एमजे कालेज में देखने को मिला है, वह दुर्लभ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्यान्य महाविद्यालय भी एमजे कालेज से सीख सकते हैं.
आरंभ में एमजे समूह के प्रमुख अभिषेक गुप्ता, डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, फार्मेसी कालेज के प्रभारी राहुल सिंह, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डॉ सिजी थॉमस एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन ममता एस राहुल एवं ममता सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.