Chhattisgarhi & Marathi recitation in SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय में ईबीएसबी गतिविधि, छत्तीसगढ़ी व मराठी कविताएं सुनाईं

भिलाई। एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधि के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में एक अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने इसमें छत्तीसगढ़ी एवं मराठी कविताओं का पाठ कर अपने क्षेत्रीय साहित्य की समृद्धि को रेखांकित किया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय ने अपने एमओयू भागीदार धोटे बंधु साइंस कालेज गोंदिया के सहयोग से ऑनलाइन संपन्न किया.
30 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. स्नेहा जायसवाल, ई.बी.एस.बी. क्लब की संयोजक, धोटे बंधु कॉलेज, के साथ-साथ एस.एस.एम.वी. की डॉ. लक्ष्मी वर्मा और डॉ. मालती साहू ने भी भाग लिया, जिन्होंने भाषा और बोली के अपने ज्ञान को साझा किया.
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं. अकादमिक डीन डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे युवाओं को उनकी विरासत और संस्कृति से जोड़ने में मदद करते हैं.
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. पूर्णिमा तिवारी ई.बी.एस.बी. संयोजक, डॉ. राहुल मेने आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी और ई.बी.एस.बी. सदस्य श्रीमती पूनम यादव, हर्षा सिंह बैस और रचना तिवारी ने किया। कार्यक्रम ने क्षेत्रीय भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत के लिए गहरी सराहना को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य को पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *