FBNBC and BCLS training at MJ College of Nursing

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में नवजात शिशु देखभाल का पांच दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में विद्यांत के सहयोग से पांच दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया. इसमें द्वितीय, चतुर्थ तथा पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के अलावा अंतिम वर्ष की प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लिया. इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बेसिक कार्डियो लाइफ सपोर्ट, बेसिक स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार एवं फैसिलिटी बेस्ड नवजात शिशु देखभाल की हैण्ड-ऑन ट्रेनिंग दी.
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ पुष्पलता देशमुख ने बताया कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में दक्षता प्रदान करता है. प्रशिक्षित नर्सें अपने आसपास रहने वालों को इसकी जानकारी दे सकती हैं और उन्हें सिखा भी सकती हैं. विशेषकर बेसिक कार्डियो लाइफ सपोर्ट और प्राथमिक उपचार की वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में जानना आम नागरिकों के लिए भी उतना ही जरूरी है. इससे वे आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा कर सकते हैं. नर्सिंग करियर में यह एक आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम है.


आयोजन के प्रथम दिवस बेसिक कार्डियो लाइफ सपोर्ट (बीसीएलएस) के बारे में बताया गया. अस्पताल से बाहर किसी को दिल का दौरा पड़ने की परिस्थिति में इसकी जानकारी जीवन रक्षा कर सकती है. दूसरे दिन साधारण स्वास्थ्य जांच के बारे में गूढ़ जानकारी प्रदान की गई. तीसरे दिन प्राथमिक उपचार के विषय में बताया गया. चौथे एवं पांचवे दिन अलग-अलग परिस्थितियों में नवजात शिशु की देखभाल की जानकारी दी गई. इसमें प्रथम दिवस चतुर्थ वर्ष की 42 छात्राओं ने भाग लिया. दूसरे दिन द्वितीय सेमेस्टर के 69, तीसरे दिन चतुर्थ सेमेस्ट के 60 तथा चतुर्थ एवं पंचम दिवस पर पांचवे सेमेस्टर की 42 छात्राओं ने भाग लिया.
प्रशिक्षण के दौरान विद्यांत के प्रशिक्षकों के अलावा एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य के अलावा सीनियर फैकल्टी ममता सिन्हा, प्रीति अनंत, कैलाश साहू, मोनिका साहू, मुक्तलता रक्षित, समन्वयक कविता सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *