भिलाई. प्रत्येक व्यक्ति के पास तीन तरह की छवि होती है. एक वो जिस रूप में वह सार्वजनिक तौर पर जाना पहचाना जाता है. दूसरे आपके बारे में क्या सोच रहे होंगे, इसे भांपना दूसरे प्रकार की छवि है. आप स्वयं को किस नजर से देखते हैं, यह तीसरी छवि होती है. लाइफ कोच पूर्वा रोजिन्दर ने आज एमजे कालेज के विद्यार्थियों को अपनी छवि निखारने के टिप्स दिये.
इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ भिलाई पिनाकल के सौजन्य से किया गया था जिसमें एमजे कालेज, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग एवं फार्मेसी कालेज के विद्यार्थियों ने शिरकत की. रोजिन्दर ने अपनी छवि निखारने के लिए एबीसीडीई का फार्मूला दिया. ए अर्थात अपीयरेंस. आपके बारे में पहली राय इसी से बनाई जाती है इसलिए सचेत रहना जरूरी है.
बी से बीहेवियर अर्थात आपको अपने व्यवहार को मार्जित करना होगा. सी से कम्यूनिकेशन अर्थात संचार कला में निपुण होना भी सफलता के लिए जरूरी है. डी अर्थात डोमेन स्किल्स. आपको अपने क्षेत्र में दक्ष होना चाहिए. ई का तात्पर्य एम्पैथी से है. अर्थात लोगों तथा मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता. यह बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए टीम लीडर के लिए बेहद जरूरी है.
आरंभ में रोटरी क्लब ऑफ पिनाकल की अध्यक्ष तान्या अग्रवाल ने अपना संबोधन दिया. इस अवसर पर क्लब की सचिव प्रियंका लूनिया के अलावा रेबेका बेदी, सीमा यादव, दीपिका गोयल तथा निधि बंसल भी उपस्थित थे. एमजे ग्रुप के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ पुष्पलता देशमुख भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग कालेज की व्याख्याता कविता सिंह ने किया.