• Wed. Dec 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डेटा के आधार पर ही लिए जाते हैं जीवन के सभी फैसले – विक्रम

Oct 26, 2024
Data analytics workshop in MJ College

भिलाई। जीवन के सभी फैसले डेटा के आधार पर लिये जाते हैं चाहे वह वैवाहिक हों या सामानों की खरीदारी. डेटा के आधार पर ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की नींव रखी जाती है तथा उसकी भावी योजनाएं तैयार की जाती है. इसलिए डेटा का विश्लेषण बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. उक्त बातें केके मोदी यूनिवर्सिटी के एचओडी मैनेजमेंट विक्रम ने व्यक्त किये. वे एमजे कालेज में एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

विक्रम ने बताया कि डेटा संग्रह और उसका विश्लेषण दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण है. डेटा की मात्रा थोड़ी हो तो माइक्रोसॉफ्ट एक्सएल पर भी उसे प्रोसेस किया जाता है. पर जब डेटा का आकार बहुत बड़ा हो तो इसे विशेष सॉफ्टवेयर पर प्रोसेस किया जाता है. मोदी यूनिवर्सिटी में इसके लिए निःशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जा रहा है.

इससे पहले एमजे समूह के सहायक निदेशक एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने विद्यार्थियों को डेटा और डेटा विश्लेषण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है जिसका लाभ विद्यार्थियों को लेना चाहिए.

इसके बाद सभी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर लैब में ले जाया गया जहां उन्हें डेटा एनालिसिस साफ्टवेयर की हैण्डऑन ट्रेनिंग दी गई. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इस ऐप की सुगमता से अवगत कराते हुए उन्होंने इसे सीखने के लिए प्रेरित करना था.

इस अवसर पर महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल सहित सहायक प्राध्यापक एवं व्याख्याता भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की सहायक प्राध्यापक पूनम दीवान किया. इस अवसर पर केके मोदी विश्वविद्यालय के मो. मुजाहिद खान भी उपस्थित थे.

Leave a Reply