श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में बॉटनी असाइनमेंट और प्रोजेक्ट सबमिशन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वनस्पति विभाग में असाइनमेंट और प्रोजेक्ट सबमिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 48 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान के छात्रों ने अपने असाइनमेंट और शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान और शोध कौशल का मूल्यांकन करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती कांक्षीलता साहू के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान के विकास और शोध के महत्व पर जोर दिया, इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा और डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने बतौर निर्णायक रहें और छात्रों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में मिट्टी के गमले में बस्तर की कला संस्कृति एवं पौधों की सजावट बच्चों के द्वारा की गई, जिसमें निर्णायकों ने पौधों की देखभाल, मिट्टी की गुणवत्ता, सजावट और पर्यावरणीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए गमले का मूल्यांकन किया साथ ही साथ महाविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षकों ने भी छात्रों के प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एससी. प्रथम सेम. की लिली समूह, द्वितीय स्थान पर बी.एससी. अंतिम वर्ष की लिली समूह और तृतीय स्थान पर बी.एससी. द्वितीय वर्ष की लोट्स समूह रही, छात्रों को अपने शोध और प्रस्तुतिकरण कौशल को निखारने का अवसर दिया। उपस्थित संकाय ने छात्रों के काम की सराहना की और उन्हें आगे के शोध के लिए प्रोत्साहित किया।