दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बजाज ऑटो के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्टंटमैन रेहान ने विद्यार्थियों को सड़क पर स्टंट करने के जोखिमों से अवगत कराया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एन झा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. डॉ झा ने विद्यार्थियों को सड़क नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया और वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी. साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जी. एस. ठाकुर ने विद्यार्थियों को सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी. बजाज आटो की तरफ से कार्यक्रम संचालित कर रहे अमनदीप द्वारा विद्यार्थियों को यातायात संबंधी खेल गतिविधियों से जोड़कर सड़क-सुरक्षा की जानकारी दी गई. स्टंट-मैन रेहान के द्वारा स्टंट से होने वाले नुकसान से युवाओं को अवगत कराया गया और भविष्य में किसी भी प्रकार के स्टंट न करने हेतु अपील की गई. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ जनेंद्र दीवान, कार्यक्रम अधिकारी प्रो तरुण साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुदेश साहू, डॉ रश्मि गौर, राखी भारती, शाहबाज, प्रियम, निखिल कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित थे. एनएसएस के स्वयं सेवक मिनेश, द्रविड़, निमिष, दीपांकर, मो आदिल कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.