• Sun. Nov 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाइटेक हॉस्पिटल को मिला नगर निगम का स्वच्छता पुरस्कार

Oct 4, 2024
HItek Hospital receives Cleanliness Award on Gandhi Jayanti

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार गांधी जयंती के अवसर पर अस्पताल के ऑपरेशनल हेड अमित द्विवेदी ने विधायक रिकेश सेन के हाथों से प्राप्त किया. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश स्वच्छता को लेकर जागरूक हुआ है.
भिलाई नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर स्वच्छता मानकों का अक्षरशः पालन करने वाली संस्थाओं का सम्मान किया गया. विधायक रिकेश सेन ने इस अवसर पर कहा कि भिलाई में बेशक काफी काम हुआ है पर अभी और प्रयास करने की जरूरत है. हमें इंदौर की तरह स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आना है.
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, चंद्रशेखर गवई, लालचंद वर्मा, पार्षदगण, आयुक्त बजरंग दुबे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी एवं सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

Leave a Reply