भिलाई। एमजे कालेज की एनएसएस इकाई ने दिसम्बर माह के आरंभ में एड्स रोकथाम दिवस का आयोजन किया. सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने ज्ञान वर्धक जानकारियों को साझा किया. यह आयोजन प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शकुन्तला जलकारे के मार्गदर्शन में किया गया.
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मोनिका एवं शीतल, द्वितीय पुरस्कार भुवनेश्वरी एवं गौरी तथा तृतीय पुरस्कार प्रीति, मीनाक्षी एवं रजनी को दिया गया. पोस्टर प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार हितेश कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार भूपेन्द्र को प्रदान किया गया.