• Mon. Jan 13th, 2025

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाइटेक हॉस्पिटल से जुड़े डॉ असलम एवं डॉ वैष्णव

Dec 2, 2024
Cardiologist Dr Aslam & Urologist Dr Vaishnav join HItek Hospital

भिलाई। अंचल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ असलम खान एवं यूरोलॉजिस्ट डॉ नवीन वैष्णव आज हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल से जुड़ गए. डॉ असलम एक अनुभवी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं जबकि डॉ वैष्णव यूरोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट सर्जन हैं. हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रंजन सेनगुप्ता ने दोनों विशेषज्ञों का परिचय प्रदान किया. इससे पहले अस्पताल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर दोनों चिकित्सकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों के आने से हाइटेक की टीम और मजबूत हुई है. दोनों विशेषज्ञों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए टीम की तरह काम करने की इच्छा जताई.

Leave a Reply