वोरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बोला धावा

arun-voraदुर्ग। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों और आम नागरिकों ने एक बार फिर लोक निर्माण विभाग के  दफ्तर में धावा बोला। कांग्रेसजन पैदल मार्च करते हुए सभी पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री एसएस मांझी वहां पहुंचे। जिन्हें कांग्रेसियों ने अपने बीच बैठा लिया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर की तमाम सड़कें बदहाल हैं। उस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चल पाना भी मुहाल है। सड़कों के लिए कांग्रेसजनों की पहल पर राज्य सरकार ने पर्याप्त राशि भी आबंटित कर दी है। इसके बावजूद सड़कों का संधारण आखिर क्यों नहीं शुरु किया जा रहा है। इनके संधारण और नवीनीकरण के लिए कांग्रेसजनों ने पांच बार आंदोलन किया लेकिन हर बार कोरा आश्वासन ही मिलता रहा है। कांग्रेसजनों के तीखे तेवर को देखकर कार्यपालन यंत्री एसएस मांझी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कल से ही सभी सड़कों का काम शुरु कर दिया जाएगा। तीन माह के अंदर शहर की सभी सड़कों का संधारण मरम्मतीकरण और नवीनीकरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *